🔴 कार्य और अर्थपूर्ण कार्य में अंतर !!
▪️ कार्य ..... वह गतिविधियां / काम जो किसी भी उदेश्य की पूर्ति के लिए या पूरा करने के लिए की जाती है , कार्य कहलाती है ।
▪️ अर्थपूर्ण कार्य .....ऐसा कोई भी कार्य / काम जो समाज के लिए उपयोगी हो व जिसको जिम्मेदारी के साथ किया जाए और जिसको करने में हमें अच्छा लगे तथा मानसिक रूप से संतुष्टि मिले , अर्थपूर्ण कार्य कहलाता हैं । For example ...NGO.
🔴 कार्य के उद्देश्य :-
- जयादादर लोग धन कमाने के उद्देश्य से कार्य करते है ।
- जयादादर लोग अपनी पहचान बनाने के लिए कार्य करते है
- किसी भी कार्य को अच्छा करने से व्यक्ति को खुद के विकसित एवं कुशल होने का बोध होता है ।
- कुछ लोग स्वाभिमान को बढ़ाने के लिए कार्य करते हैं।
- कुछ लोग समाज में योगदान देने के उद्देश्य से कार्य करते हैं।
🔴 नौकरी और जीविका में अंतर !!
▪️ नौकरी .....परिवार की मूलभूत (basic) जरूरतों की पूर्ति करने के लिए जो धन कमाया जाता है व वो कार्य जो धन कमाने के उद्देश्य से किए जाते है , आमतौर पर उसे नौकरी कहते है ।
▪️ जीविका ..... जीविका का मतलब उन साधनों तथा व्यवसाय से है जिसके द्वारा कोई व्यक्ति अपनी मूलभूत ( basic) अवाशकताओ की पूर्ति करता है तथा अपनी जीवनशैली को बनाए रखता है ।
🔴 Most Important Topic :-
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना :- इसके अंदर गरीब परिवारों की बेटियों को बचाकर उन्हें शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ।
Launched :- 22 जनवरी , 2015
घोषणा Announced by :- भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
लक्ष्य :- लड़के व लड़कियों के बीच लिंग अनुपात को संतुलित रखना
सोशल मीडिया पर हैशटैग प्रोमोशन :- सेल्फी विथ डॉटर (selfie with daughter )
ब्रांड एंबेसडर :- माधुरी दीक्षित नेने
योजना की देख रेख़ :- 3 मंत्रालयों द्वारा
बेनिफिट :- केवल छोटी बच्चियां
🔴 योजना की विशेषताए
- बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना ।
- स्कूलों की फीस नहीं देनी पड़ती ।
- योजना की देख रेख की जाती है ।
- बेहतर ब्याज दिया जाता है ।
- पैसों की निकासी ।
- सुकन्या समृद्धि खाता ।
🔴 मनोवृत्ति
इसका मतलब सोच या धारणा से है । किसी भी कार्य के प्रति मनोवृत्ति (सोच / अवधारणा) सिर्फ कार्य / नौकरी से ही संबंधित नहीं होती है , बल्कि यह व्यक्ति द्वारा अपने कार्य की परिस्थिति को समझने या उसके द्वारा नौकरी की परिस्थितियों और आवश्यकताओं से निपटने से भी संबंधित होती है ।
Note
स्वस्थ कार्य परिवेश , अर्गोनोमिक्स , उधमिता , सकल घरेलू उत्पाद , गरीबी रेखा से अभिप्राय आदि definitions अगले लिंक में दी जाएगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें