सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Class 11th ....पाठ 1 गृह विज्ञान का अर्थ तथा उसका क्षेत्र

 🔴गृह विज्ञान का अर्थ :-

  • गृह विज्ञान के शब्द का अर्थ है :- घर से संबंधित विज्ञान !! .... गृह शब्द का अर्थ उस जगह से है जहां पर हम अपने परिवार के साथ में रहते है ।
  • और विज्ञान शब्द का अर्थ उस ज्ञान से है जो वास्तविकता के सिद्धांतों ( theories ) व नियमो पर आधारित है ।

 🔴गृह विज्ञान की परिभाषा :-

  • गृह विज्ञान कला और विज्ञान को समेटे हुए ऐसा विषय है ....जो व्यक्ति को परिवार , देश व विश्व की बदलती परिस्थितियों में योजनाबद्ध (planning) व व्यवस्थित ( ढंग से ) जीवन जीने की पद्धति (रिवाज) का अध्ययन करवाता है ।
🔴 गृह विज्ञान विषय कला तथा विज्ञान का संगम है ! कैसे ??
   
1 .इसकेअंदर आहार एवं पोषण का विषय शामिल किया गया है । (यह विज्ञान से संबंधित है )

2.इसके अंदर वस्त्र विज्ञान एवं परिधान का विषय शामिल किया गया है ( यह कला से संबंधित हैं) 

3.इसके अंदर ....घर की देख रेख , सजावट और गृह निर्माण में प्रयुक्त कला व डिजाइन के सिद्धांत का विज्ञान है ।

🔴 गृह विज्ञान शिक्षा का उद्देश्य :-

  1.  विद्यार्थियों को वृद्धि और विकास से जुड़े ज्ञान अर्जित करवाना ।
  2. विद्यार्थियों को वस्त्र विज्ञान , परिधान के चयन और सुरक्षा संबंधी ज्ञान प्रदान करना ।
  3. विद्यार्थियों में स्वस्थ आहार से संबंधित आदतों का विकास करना ।
  4. विद्यार्थियों को एक सतर्क बनाना ।
  5. विद्यार्थियों को जागरूक उपभोक्ता बनाना ।
  6. विद्यार्थियों को रहन सहन और पोषण से संबंधित जानकारी देना ।
  7. विद्यार्थियों को रोगों की रोकथाम व उपचारात्मक व्यवस्था की जानकारी देना ।
🔴गृह विज्ञान के विभिन्न उप - विषय :-
  1. आहार एवं पोषण विज्ञान :-   ▪️ पोषण की कमी या ज्यादा से होने वाले रोग । ▪️ पोषक तत्वों के कार्य ▪️ पोषक तत्वों के स्त्रोत्र ▪️ आहार संरक्षण .... आदि की जानकारी दी जाती है 
  2. मानव विकास :- इसके अंदर सामान्य और विशिष्ठ बच्चो के शारीरिक , मानसिक , भावनात्मक , और सामाजिक विकास का अच्छे से बताया जाता है ।
  3. संसाधन व्यवस्था :- इसके अंदर घर में प्रयुक्त होने वाले साधनों का सही उपयोग और उसकी व्यवस्था  ...समय और ऊर्जा का सही उपयोग .....बजट बनाना । आदि के बारे मैं बताया जाता है ।
  4. वस्त्र और परिधान विज्ञान :- इसके अंदर वस्त्र की जानकारी उसका निर्माण की अलग अलग प्रक्रिया व उसकी खरीदारी और उसका रख रखाव और उनके सही संग्रह के बारे मैं बताया जाता है ।
  5. संचार एवं विस्तार :- इसके अंदर प्राप्त ज्ञान को किस प्रकार सभी तक पहुंचाया जाए और उसका प्रयोग समाज के कल्याण के कार्यों में कैसे किया जाए उसकी शिक्षा दी जाती हैं ।
🔴गृह विज्ञान का महत्व :-
  1. व्यक्ति के पूरे विकास में सहायक ।
  2. स्वस्थ और रोग मुक्त रहने में सहायक ।
  3. साधनों का सही उपयोग।
  4. पोषण संबंधी विज्ञान ।
  5. अच्छे माता पिता बनने में सहायक ।
  6. धन व्यवस्था का सही ज्ञान ।
  7. उपभोक्ता के अधिकारों का सही ज्ञान ।
  8. वस्त्रों की सिलाई व उनका सही रख रखाव का ज्ञान ।
  9. प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान (first aid )
गृह विज्ञान लडको और लड़कियों दोनों के लिए समान रूप से इसलिए जरूरी है क्योंकि आज के समय में दोनों अपनी घर व परिवार की जिम्मेदारी समान रूप से निभाते है और अपनी अपनी सहभागिता समान रूप से निभाते है । और जो कार्य पहले के समय में केवल लड़कियों पर था आज वही काम पुरुष भी महिलाओं के साथ मिलकर उनका सहयोग करते है  । इसलिए दोनों के लिए गृह विज्ञान जरूरी है ।

🔴 गृह विज्ञान से जीवन में सुधार :- 
  1. व्यक्ति को सही निर्णय लेने में योग्य बनाना ।
  2. घर से संबंधित सभी कामों में कुशल बनाना ।
  3. जागरूक उपभोक्ता बनाना ।
  4. स्वस्थ और सफाई की अच्छी आदतों का विकास करना ।
  5. जिम्मेदार नागरिक बनाना ।
  6. व्यक्ति को स्वस्थ , पोषण जैसे सिद्धांतों का ज्ञान करवाना ।
  7. धर्म , जाती , आयु का ध्यान में रखते हुए समाज के सभी लोगो का आपस मैं समजस्य बनाने में सहायक होना ।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Class 12...पाठ 1 (कार्य , आजीविका तथा जीविका )

🔴  कार्य और अर्थपूर्ण कार्य में अंतर !! ▪️ कार्य .....   वह गतिविधियां / काम जो किसी भी उदेश्य की पूर्ति के लिए या पूरा करने के लिए की जाती है , कार्य कहलाती है । ▪️ अर्थपूर्ण कार्य ..... ऐसा कोई भी कार्य / काम जो समाज के लिए उपयोगी हो व जिसको जिम्मेदारी के साथ किया जाए और जिसको करने में हमें अच्छा लगे तथा मानसिक रूप से संतुष्टि मिले , अर्थपूर्ण कार्य कहलाता हैं । For example ... NGO. 🔴 कार्य के उद्देश्य :-    जयादादर लोग धन कमाने के उद्देश्य से कार्य करते है । जयादादर लोग अपनी पहचान बनाने के लिए कार्य करते है किसी भी कार्य को अच्छा करने से व्यक्ति को खुद के विकसित एवं कुशल होने का बोध होता है । कुछ लोग  स्वाभिमान को बढ़ाने के लिए कार्य करते हैं। कुछ लोग समाज में योगदान देने के उद्देश्य से कार्य करते हैं। 🔴 नौकरी और जीविका में अंतर !! ▪️ नौकरी ..... परिवार की मूलभूत (basic) जरूरतों की पूर्ति करने के लिए जो धन कमाया जाता है व वो कार्य जो धन कमाने के उद्देश्य से किए जाते है , आमतौर पर उसे नौकरी कहते है । ▪️ जीविका ..... जीविका का मतलब उन साधनों तथा व्यवसाय से ह...

Class 12 ....पाठ 1 ( कार्य , आजीविका तथा जीविका ) remaining notes in Hindi

   🔴 अर्गोनॉमिक्स क्या है ? इसकी आवश्यकता , एवं इसके लाभ । यह मनुष्य और उसके द्वारा उपयोग किए जाने वाले उपकरण (ओजार) या मशीनों तथा कार्य परिवेश के बीच संबंध का विज्ञान है ।  मतलब के  व्यक्ति और मशीनों में / या प्रकृति में समजस्य के बीच संबंध का विज्ञान है । Ergon ( काम ) Nomics ( प्राकृतिक नियम ) अर्गोनॉमिक्स    के अंदर मनुष्य और मशीन को एक दूसरे का पूरक माना जाता है । इसके अंदर कार्यस्थल ( जहा काम होता है ) और वहां उपयोग की जाने वाली मशीनों और उपकरणों को इस प्रकार डिजाइन किया जाता है ताकि उन्हें प्रयोग करने वाले मनुष्य को तनाव व स्वास्थ संबंधी समस्याओं की स्तिथि उत्पन ना हो । ▪️ आवश्यकता और इसके लाभ :- कार्य स्थल पर चोट लगने की संभावना को कम करना । चोट लगने की गंभीरता को कम करना । मनुष्य से होने वाली गलती से होने वाली दुर्घटना की संभावनाओं को कम करना।  इसके अंदर सुविधाजनक और सुरक्षित कार्य परिवेश उपलब्ध करके  कर्मचारियों की रोजगार संतुष्टि में वृद्धि के लिए । कर्मचारियों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए । कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाता है । काबिलिय...