🔴 अर्गोनॉमिक्स क्या है ? इसकी आवश्यकता , एवं इसके लाभ ।
यह मनुष्य और उसके द्वारा उपयोग किए जाने वाले उपकरण (ओजार) या मशीनों तथा कार्य परिवेश के बीच संबंध का विज्ञान है । मतलब के व्यक्ति और मशीनों में / या प्रकृति में समजस्य के बीच संबंध का विज्ञान है ।
Ergon ( काम )
Nomics ( प्राकृतिक नियम )
अर्गोनॉमिक्स के अंदर मनुष्य और मशीन को एक दूसरे का पूरक माना जाता है । इसके अंदर कार्यस्थल ( जहा काम होता है ) और वहां उपयोग की जाने वाली मशीनों और उपकरणों को इस प्रकार डिजाइन किया जाता है ताकि उन्हें प्रयोग करने वाले मनुष्य को तनाव व स्वास्थ संबंधी समस्याओं की स्तिथि उत्पन ना हो ।
▪️ आवश्यकता और इसके लाभ :-
- कार्य स्थल पर चोट लगने की संभावना को कम करना ।
- चोट लगने की गंभीरता को कम करना ।
- मनुष्य से होने वाली गलती से होने वाली दुर्घटना की संभावनाओं को कम करना।
- इसके अंदर सुविधाजनक और सुरक्षित कार्य परिवेश उपलब्ध करके कर्मचारियों की रोजगार संतुष्टि में वृद्धि के लिए ।
- कर्मचारियों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए ।
- कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाता है ।
- काबिलियत को बढ़ाता है ।
- कार्य दोबारा करने की आवश्यकता को कम करता है ।
- तनाव के कारण होने वाली परेशानियों को कम करता है ।
🔴 उधमिता क्या है और इसके लक्षण क्या है ?
उधमिता एक नया और नवप्रवर्तक उधम , उत्पाद या सेवा स्थापित करने का कार्य है ।
मतलब के :- इसके अंदर उधमियों का मुख्य कार्य , किसी उत्पाद के उत्पादन या उसके डिजाइन को प्रतिरूप में आविष्कार द्वार बदलना होता है या हम कह सकते हैं कि नई तकनीकी सुधारो द्वारा नई उपयोगी वस्तु या पुरानी को नए तरीके से बनाना होता है ।
सरल भाषा में कहें तो एक उधमी ऐसा व्यक्ति होता है जो एक नए विचार को वास्तविकता का रूप देने का जोखिम उठा सकता है । जिनके पास वस्तुओं को देखने के लिए और एक नए विचार और कल्पना दृष्टि होती है । For example :- धीरूभाई अंबानी ।
▪️ लक्षण :-
- कड़ी मेहनत करने की इच्छा ।
- योजना बनाना और काम को करने का ज्ञान और कोशल ।
- वित्त , सामग्री , व्यक्तियों और समय के प्रबंधन का कोशाल।
- जोखिम उठाने का साहस होना ।
- एक साथ कई कार्यों को आरंभ करने की योग्यता और तत्परता होना ।
- स्वभाव में विनर्मता होना ।
- प्राथमिकताओं को देखने की योग्यता ।
- असफलताओं का सामना करने की योग्यता ।
- समाधान ढूंढने की क्षमता होना ।
- भागीदारी विकसित करना , कार्यनीति बनाना और तालमेल बनाने की योग्यता होना ।
🔴 सकल घरेलू उत्पाद ( जी . डी . पी ) most imp
यह किसी राष्ट्रीय की भौगोलिक सीमाओं में एक नए वर्ष के दौरान उत्पादित सभी सामग्रियों और सेवाओं का मूल होता है । यह किसी राष्ट्रीय की आय और उत्पादन को मापने का पैमाना होता है । जिस भी देश या क्षेत्र का जी . डी . पी जितना अधिक होगा वहां के नागरिकों का जीवन स्तर उतना ही बेहतर होगा ।
🔴 गरीबी रेखा से क्या अभिप्राय है ?
गरीबी रेखा आय का न्यूनतम स्तर है , इसके अंदर जीवन की मूलभूत सुविधाओं से है जैसे वस्त्र , भोजन , आवास । यदि किसी परिवार की आय निर्धारित अंको से कम है तो वह परिवार बी . पी . एल परिवार ( गरीबी रेखा से नीचे का परिवार ) माना जाता है । और इसको समग्र विकास द्वारा ही इस गरीबी को कम किया जा सकता है ।
🔴 स्वस्थ कार्य परिवेश का क्या अर्थ है ? एवं यह किस प्रकार बनाया जा सकता है ?
सभी लोग ऐसे वातावरण में जीना चाहते है जो हमे अच्छे काम करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करता है और जिसे हम करने में समर्थ है । और हम ऐसा खुशहाल और स्वास्थ्य कार्य परिवेश बनाए जो केवल भौतिक और मानसिक संतुष्टि ही ना दे बल्कि भावनात्मक दृष्टि से भी उपयुक्त हो । एक स्वास्थ् कार्य परिवेश को ही सही रूप से सकारात्मक कार्य परिवेश कहा जा सकता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें