🔴 अर्गोनॉमिक्स क्या है ? इसकी आवश्यकता , एवं इसके लाभ । यह मनुष्य और उसके द्वारा उपयोग किए जाने वाले उपकरण (ओजार) या मशीनों तथा कार्य परिवेश के बीच संबंध का विज्ञान है । मतलब के व्यक्ति और मशीनों में / या प्रकृति में समजस्य के बीच संबंध का विज्ञान है । Ergon ( काम ) Nomics ( प्राकृतिक नियम ) अर्गोनॉमिक्स के अंदर मनुष्य और मशीन को एक दूसरे का पूरक माना जाता है । इसके अंदर कार्यस्थल ( जहा काम होता है ) और वहां उपयोग की जाने वाली मशीनों और उपकरणों को इस प्रकार डिजाइन किया जाता है ताकि उन्हें प्रयोग करने वाले मनुष्य को तनाव व स्वास्थ संबंधी समस्याओं की स्तिथि उत्पन ना हो । ▪️ आवश्यकता और इसके लाभ :- कार्य स्थल पर चोट लगने की संभावना को कम करना । चोट लगने की गंभीरता को कम करना । मनुष्य से होने वाली गलती से होने वाली दुर्घटना की संभावनाओं को कम करना। इसके अंदर सुविधाजनक और सुरक्षित कार्य परिवेश उपलब्ध करके कर्मचारियों की रोजगार संतुष्टि में वृद्धि के लिए । कर्मचारियों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए । कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाता है । काबिलिय...